Mohena Singh का Multani Mitti Pack for Long Hair | मुलायम बालों के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी

2021-02-01 11

बालों की देखभाल के लिए लड़कियां बहुत से नुस्खें अपनाती हैं। कोई शेंपू चेंज करती है तो कोई तेल लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप बालों पर जितने कम केमिकल प्रोडक्ट लगाएंगी उतना ही फायदा होगा। एक्ट्रेस भी यह सिंपल तरीका अपनाती है। बात करें एक्ट्रेस मोहिना सिंह की तो वह चाहे एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वह स्किन केयर और हेयर केयर के लिए कोई बाहरी प्रोडक्ट नहीं बल्कि यह घरेलू नुस्खा अपनाती है। तभी तो उनके बाल इतने लंबे और खूबसूरत हैं।

#MohenaSinghHairSecret #ShinyHairSecret